नर्सेज नेता रवि आचार्य के नेतृत्व मे UTB भर्ती के अंदर स्थानीय अभ्यर्थियों को प्राथमिकता देने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आज दिनांक 11 मई 2022 को रवि आचार्य के नेतृत्व में बड़ी संख्या में नर्सिंग स्टाफ कलेक्टर परिसर मे एकत्रित होकर कलेक्टर महोदय को ᴜᴛʙ भर्ती की चयन सूची में स्थानीय व्यक्ति को वरीयता दी जाए।


इस संबंध में ज्ञापन दिया

ओर कलेक्टर महोदय को अवगत कराया ᴜᴛʙ भर्ती में बाहरी व्यक्ति को प्राथमिकता दी जाती है तो भविष्य में ᴜᴛʙ के अभ्यार्थी परमानेंट होते हैं तो वह अपने गृह जिले में स्थानांतरण करवाने के इच्छुक रहेंगे और उनका राजनीतिक दबाव में स्थानांतरण भी हो जाएगा तो फिर पी.बी.एम हॉस्पिटल में समस्या जस की तस ही रहेगी। अतः कलेक्टर महोदय से निवेदन है बीकानेर स्थानीय अभ्यार्थियों को प्राथमिकता दें जिससे बीकानेर पीबीएम हॉस्पिटल की व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके और भविष्य में नर्सिंग स्टाफ की कमी की वजह से मरीजों को परेशान ना होना पड़े ।

साथ हीं आचार्य ने बताया कोविड के समय में बीकानेर जिले की 30 पदो पर ᴜᴛʙ भर्ती में कुछ बाहरी लोगों को मौका दिया गया जिसका नतीजा यह निकला की कम मानदेय होने के कारण बाहरी नर्सिंग स्टाफ ने इस भर्ती को ज्वाइन ही नहीं किया लेकिन लेकिन राज्य सरकार के द्वारा ᴄʜᴀ भर्ती निकाल कर कोविड के समय नर्सेज की कमी दूर की गई।

ज्ञापन देने वालों में गोपाला राम ,मदन मेघवाल ,अभिषेक जोशी ,दिलीप सुथार ,ओम प्रकाश, आशीष, राजेंद्र, किशन स्वामी, विकास, राजेश, महेंद्र बन्ना, दिनेश, धीरज , सुमन, राधिका, मंजू, विनीता,आदि शामिल हुए।