जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने जानी योजनाओं की प्रगति, विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा

जिले में खुलेंगी 71 नई ग्राम सहकारी समितियां

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक आयोजित हुई। उन्होंने विभिन्न योजनाओं की प्रगति जानी और इनके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। जिला कलक्टर ने कहा कि गर्मी के मौसम के मद्देनजर पशु संरक्षण गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जाए। किसानों और पशुपालकों को राहत देने के लिए ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से आवश्यकता और नॉर्म्स के अनुसार अधिक से अधिक चारा डीपो खोले जाएं।

उन्होंने गेहूं के मूल्य में निर्यात पर केन्द्र सरकार की रोक के कारण किसानों को उचित मूल्य प्रदान करने के लिए अधिक से अधिक खरीद केन्द्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बजट घोषणा के अनुसार जिले में 71 नए ग्राम सहकारी समिति खोली जानी हैं। यह कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ किया जाए। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रकरणों के पोस्ट ऑडिट प्रकरणों तथा सिलिकोसिस पीड़ितों को आर्थिक सहायता के लंबित 37 प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिए। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को सरकारी स्कूलों में अध्ययरन कर रहे पालनहार योजना के शत-प्रतिशत लाभार्थी विद्यार्थियों के अध्ययन प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए। बजट घोषणा की अनुपालना में संभाग स्तर पर खुलने वाले सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर माइक्रो इरिगेशन के लिए भवन संबंधी चर्चा की। जिले में फर्टिलाइजर की उपलब्धता संबंधी जानकारी हासिल की। अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चल रहे अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक शारदा चौधरी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एलडी पंवार, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येन्द्र सिंह, जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

mayank