शाला क्रमोन्नति से छात्र छात्राओं को गांव में मिलेगी उच्च शिक्षा:-बेनीवाल

मौलानिया व चक 3 बीएम बन्धा में नव क्रमोन्नत उच्च माध्यमिक विद्यालय का शुभारंभ। पूर्व मंत्री बेनीवाल की अपील पर भामाशाहो ने पांच कक्षा कक्ष बनाने की घोषणा की

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर,रिपोर्ट भैराराम तर्ड। मौलानिया ग्राम पंचायत के चक 3 बीएम (बन्धा) व मौलानिया गांव में सोमवार को पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने नव क्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का पट्टिका अनावरण कर उदघाटन किया ।

पूर्व मंत्री बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण अंचल के सरकारी विद्यालयों को क्रमोन्नत किया जा रहा है उन्होंने कहा कि शाला क्रमोन्नत होने से अब गांव की छात्राओं को शिक्षा से वंचित नहीं होना पड़ेगा । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीकानेर पंचायत समिति के प्रधान लालचंद आसोपा ने कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार गांव और गरीब के कल्याण के लिए हर स्तर पर काम कर रही है गांव में शैक्षिक उत्थान को लेकर सरकारी स्तर पर किए जा रहे कार्य इसके उदाहरण है ।


कार्यक्रम में ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री बेनीवाल को कक्षा कक्ष की कमी से अवगत करवाया इस दौरान पूर्व मंत्री बेनीवाल के आह्वान पर बन्धा के चक 3 बीएम की स्कूल में दानदाताओं व भामाशाहो ने पांच कमरे बनाने के लिए आगे आये नरसीराम सोहनलाल गोदारा रेवतराम कस्वा सारण परिवार बन्धा भंवराराम कासनिया ने एक-एक कमरा व प्रधान लालचंद आसोपा ने एक हॉल बनाने की घोषणा की । इसी दौरान ग्रामीणों पूर्व मंत्री बेनीवाल को पेयजल समस्या से अवगत करवाया बेनीवाल ने बीकानेर पंचायत समिति के प्रधान लालचंद आसोपा से चर्चा की प्रधान आसोपा ने गांव में पाइप लाइन डलवाने की घोषणा की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच शेराराम मेघवाल ने की उद्घाटन के अवसर पर चूनाराम गोदारा उपसरपंच विजयसिंह पूर्व सरपंच रेखाराम मेघवाल भूराराम मेघवाल किशनलाल कालूराम सारस्वत ओमप्रकाश नाई सुखराम गोदारा फूसाराम गोदारा रामप्रताप गोदारा पूनमचंद गोदारा भागीरथ सारस्वत पूर्णाराम बाघाराम सारण डुंगरराम सारण भगवानाराम सारण तुलछीराम नाई लेखराम नाई रामलाल नाई ओमप्रकाश गोदारा रामनारायण गोदारा सुगनाराम गोदारा सुरजाराम मेघवाल देदाराम रतनाराम मेघवाल फरसाराम मेघवाल मलूराम हलडू लाभुराम कस्वा तोलाराम कासनिया बालूराम मेघवाल दुर्जनसिंह मनोहरसिंह समुन्द्र सिंह भंवराराम नाई बिरमाराम सुथार बीरबलराम सारण रामचंद्र गोदारा श्रवण गोदारा किशनाराम हेतराम मुनीराम गोदारा सन्तूराम गोदारा भवराराम सारण रामेश्वर नाई हजारीराम कस्वा हरजीराम गोदारा चुनीलाल कूकणा ईश्वर गाट सावन्तराम हलडू अखाराम सुथार कालूराम मेघवाल मोहनराम बद्रीराम मेघवाल श्रीभगवान सारण सहित शाला स्टाफ छात्र-छात्राएं व ग्रामीणजन उपस्थित रहे|

mayank