अजित फाउण्डेशन मे नन्हे हाथों द्वारा तुलिका से उकेरे गए चित्र

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। अजित फाउण्डेशन द्वारा संस्था सभागार में चित्रकला शिविर का शुभारम्भ प्रसिद्ध चित्रकार श्री हरिगोपाल हर्ष ‘सन्नू’ के कर कमलों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर श्री हर्ष ने कहा कि केनवास एक ऐसा माध्यम है जहां हम पूर्ण स्वतंत्रता से हमारी अभिव्यक्ति दे सकते है। उन्होंने कहा कि जो बात हम कह कर बच्चों को नहीं समझा सकते है वह बात हम चित्रों के माध्यम से बहुत ही आसानी से बच्चों को समझा सकते है। चित्रकला में जितना पेन्सिल कार्य की महत्ता है उतनी ही रंगों का संयोजन आवश्यक है।


संस्था कार्यक्रम समन्वयक संजय श्रीमाली ने बताया कि इस दस दिवसीय चित्रकला शिविर में बच्चों को ऑब्जेट चित्रकला, लेण्डस्केप चित्रकला तथा डिजाईन चित्रकला को सिखाया जाएगा। ताकि बच्चों की रचनात्मक को खुलकर अभिव्यक्ति मिल सके। चित्रकला शिविर में प्रषिक्षक के रूप में श्री हरिगोपाल हर्ष ‘सन्नू’ अपनी सेवाएं दे रहे है, वहीं युवा चित्रकार गणेश रंगा तथा कार्तिक ओझा भी बच्चों के साथ चित्र बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दे रहे है। शिविर में 35 प्रशिक्षार्थी बढचढ कर हिस्सा ले रहे है।

mayank