बज्जू तहसील का हुआ पुनर्गटन : राजस्व एवं कृषि कार्यों को मिलेगी गति-ऊर्जा मंत्री भाटी

bhanwar singh bhati
भंवर सिंह भाटी: विधायक कोलायत-बीेकानेर

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि राज्य सरकार के राजस्व विभाग ग्रुप एक द्वारा उनके विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत के अंतर्गत तहसील बज्जू के पुनर्गठन आदेश जारी कर दिए गए हैं।
सात भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त का हुआ नव सर्जन- ऊर्जा मंत्री ने बताया कि तहसील बज्जू के कुल सात भू-अभिलेख निरीक्षक वृत का नवसृजन हुआ है। जिनमें बांगड़सर, गोकुल, जग्गासर, गोगड़ियावाला, रणजीतपुरा, भूरासर एवं चारणवाला शामिल है।

speedo
कुल 23 नए पटवार मंडलों का हुआ नवसृजन- मंत्री भाटी ने बताया कि बज्जू तहसील के अंतर्गत 23 पटवार मंडलों का भी सर्जन हुआ है- यथा बज्जू तेजपुरा, ग्रांधी, बांगड़सर- बी, 6-8 संतोष नगर,गौडू-बी, फुलासर बड़ा, फुलासर छोटा, मोडायत, बिक्रेन्द्री, कांधरली, बिजेरी, गुलामवाला, बीकमपुर,  मेहताबपुरा, कोलासर पश्चिम, मेडीका मगरा, रणजीतपुरा-बी फत्तूवाला, भूरासर, चारणवाला-बी, रावलौतान का तला, अखूसर एवं छीला कश्मीर।
राजस्व एवं कृषि भूमि संबंधी कार्यों का होगा त्वरित निस्तारण क्षेत्रवासियों को मिलेगी राहत- ऊर्जा मंत्री ने बताया कि तहसील पुनर्गठन क्षेत्रवासियों की मांग एवं आवश्यकतानुसार किया गया है। इससे उनकी समस्याओं के निस्तारण में तेजी आएगी तथा ग्रामवासियों को अधिक दूरी भी तय नहीं करनी पड़ेगी। ऊर्जा मंत्री भाटी ने राजस्व तहसील बज्जू के पुनर्गठन के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं राजस्व मंत्री रामलाल जाट का आभार व्यक्त किया है। तहसील पुनर्गठन की जानकारी मिलने पर बज्जू क्षेत्र के लोगों ने ऊर्जा मंत्री भाटी का आभार व्यक्त किया है।