खाजूवाला क्षेत्र के दौरे पर रहे आपदा प्रबंधन मंत्री : आमजन से हुए रूबरू, सुनी जन समस्याएं

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल ने शनिवार को पंचायत समिति खाजूवाला के गेस्ट हाउस में आमजन की समस्याएं सुनी और अधिकारियों निस्तारण के निर्देश दिए।
इस दौरान उपखंड अधिकारी श्योराम, पुलिस वृत्ताधिकारी अंजुम कायल, विकास अधिकारी राजेंद्र जोईया, तहसीलदार गिरधारी सिंह, कृषि मंडी सचिव सुनील कुमार सहित खाजूवाला सरपंच एशोसिएशन के अध्यक्ष खलील पड़िहार, एड. रामकुमार तेतरवाल, 14 बीडी सरपंच राजाराम कस्वां, दंतौर सरपंच खालिक खान, बल्लर के सदीक पड़िहार, 8 केवाईडी के कृष्ण मेघवाल, 7 केवाईडी के ओमप्रकाश, 20 बीडी सरपंच चेतराम भांभू, छत्तरगढ़ के सद्दाम हुसैन भाटी, खारवाली के इल्मदीन बुहड़ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

speedo
नई व्यवस्था के तहत अधिकारी करें सुनवाई
आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि आमजन की समस्याओं को सुनने और इनके समयबद्ध निस्तारण के लिए राज्य सरकार द्वारा त्रिस्तरीय व्यवस्था लागू की गई है। इसके तहत ग्राम पंचायत, उपखंड तथा जिला स्तर पर जन सुनवाई होगी। अधिकारी इसके अनुसार आमजन से रूबरू होते हुए इनकी समस्याओं का समय पर निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस दौरान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी पात्र लोगों तक पहुंचाई जाए।