ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने की जनसुनवाई

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शनिवार को सर्किट हाउस में जनसुनवाई की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कोलायत विधानसभा क्षेत्र सहित जिले से बड़ी संख्या में आमजन अपनी समस्याएं लेकर ऊर्जा मंत्री भाटी से मिले। इस दौरान गर्मी में पानी-बिजली सहित अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए लोग मंत्री से मिले। महावीर इंटरनेशनल वीरा बीकानेर व शारदा सामाजिक सरोकार एवं शोध संस्थान के पदाधिकारियों ने बीकानेर में डीएनए जांच हेतु विधि विज्ञान प्रयोगशाला खुलवाने, ग्राम शरह कुम्भोलाई के लोगों ने राजस्व रिकॉर्ड में पुजारियों के विलोपित नाम पुनः राजस्व रिकॉर्ड के साथ एलआरसी में जमाबंदी से पुजारी रजिस्टर को ऑनलाईन लिंक करवाने, ग्राम दियातरा क्षेत्र की वंचित ढ़ाणियों को जलजीवन मिशन से जोड़ने की मांग की। इस पर मंत्री भाटी ने कहा कि कोलायत विधानसभा क्षेत्र में पानी-बिजली, शिक्षा, चिकित्सा एवं सड़क निर्माण व सुधार की दिशा में उल्लेखनीय कार्य हुए है, जो आगे भी जारी रहेंगे।

speedo
इस दौरान झंवर लाल सेठिया, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियन्ता लाभ सिंह मान सहित पंचायत राज जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।