अवैध बजरी खनन में लिप्त एक्सेकेवेटर जब्त, 4 लाख 71 हजार जुर्माना वसूला

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। अवैध खनन, निर्गमन,भंडारण के खिलाफ गठित एसआईटी टीम द्वारा सोमवार को कोलायत तहसील के हाडला में अवैध बजरी खनन में लिप्त एक एक्सकेवेटर मशीन को जब्त करने के साथ जब्त मशीन की जुर्माना राशि 4 लाख 71 हजार रुपए वसूल की गई।

speedo
खनन अभियंता (सत.) ललित मंगल ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ खान एवं पेट्रोलियम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और जिला कलक्टर के निर्देशानुसार गठित एसआईटी की कार्यवाही सोमवार को भी जारी रही। टीम द्वारा गंगापुरा क्षेत्र में औचक दबिश दी गई। जहां कोई वाहन अथवा मशीन नहीं पाई गई। इसके बाद हाडला में जब्ती की कार्यवाही की गई।


संयुक्त कार्यवाही टीम में राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार मोहर सिंह मीणा, खनि अभियंता ललित मंगल, भू वैज्ञानिक करणवीर सिंह, तीर्थराज चौहान, सलमा तवर,अनिरुद्ध सिंह भाटी, श्रवणसिंह, विजयसिंह माधवी शर्मा शामिल रहे। उन्होंने बताया कि कार्यवाही के लिए एसआईटी की तीन टीमों का गठन किया गया। संयुक्त टीम द्वारा अभियान के तहत अभी तक 20 प्रकरण बनाए गए, जिनमें कुल 28 लाख 59 हजार 740 रुपए की शास्ती वसूल की गई।