तेज अंधड़ से हापासर के अढानी सोलर प्लांट में हुआ करोड़ों का नुकसान

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। रिपोर्ट भैरा राम तर्ड। सुरनाणा-समीपवर्ती ग्राम हापासर के समीप सड़क मार्ग पर स्थित अढानी सोलर प्लांट में सोमवार शाम को आए तेज अंधड़ से लाखों रुपए के नुकसान हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार सोमवार शाम को करीब 6:00 बजे के आसपास आए भयंकर तूफान और तेज अंधड़ के कारण गांव के पास ही में स्थित अढानी सोलर प्लांट में लगी सोलर प्लेट उड़ गई तथा इधर-उधर बिखर गई साथ ही चारदिवारी भी ढह गई ऐसे में करोड़ो रुपए का नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि इस समय तेज अंधड़ के दौरान आस पास कोई मजदुर व सोलर प्लांट कंपनी के कोई कार्मिक काम पर नहीं थे। ऐसे में बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि नुकसान बहुत भारी मात्रा में हुआ है।


जानकारी के अनुसार शाम 5:30 बजे से शाम 6:45 बजे तक हापसर ग्राम क्षेत्र में तेज रेतीला तूफान आया था।
उसके बाद 35 से 40 मिनट तक हवा के साथ तेज बारिश हुई। तूफान की गति लगभग बहुत तेज थी जिसके कारण क्षेत्र में कुछ सौर ऊर्जा प्लांट भी को प्रभावित किया। तेज रेतीले तूफान से प्रभावित टीम प्राथमिक मूल्यांकन के लिए लगी हुई थी और पाया कि लगभग 2197 सौर मॉड्यूल क्षतिग्रस्त हो गए थे। अन्य नुकसान 22 रोबोट, शेड शीटिंग, सीसीटीवी कैमरा और मॉड्यूल के स्ट्रक्चर सामग्री हैं। अंतिम मूल्यांकन में समय लगेगा, प्लांट को बहाल करने और चलाने की प्राथमिकता है। साथ ही कुछ उपकरण ग्राउंड फॉल्ट आदि के कारण ट्रिप हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार। सभी उपकरण बहाल कर दिए गए हैं और हापासर सौर ऊर्जा प्लांट पूरे लोड पर चल रहा है।