राजस्थान बाल मंदिर स्कूल के सत्र 1997-98 का 10th बैच 5 जून को मनायेगा स्नेह मिलन समारोह

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। अपने समय की प्रतिष्ठित स्कूल रही राजस्थान बाल मंदिर स्कूल के सत्र 1997-98 का 10th बैच 5 जून को स्नेह मिलन समारोह मनाने जा रहा है।

आज तक आपने आईएएस आईपीएस डॉक्टर्स के स्नेह मिलन समारोह के बारे में सुना होगा लेकिन आपने कभी क्लास दसवीं के स्नेह समारोह के बारे में नहीं सुना होगा आर बी एम स्कूल के 1997-98 बैच के कक्षा 10 के छात्र जो 25 वर्ष पश्चात स्नेह मिलन समारोह का आयोजन कर रहे हैं।

इस बैच के विधार्थी रहे  नवल आचार्य एवं श्रवण ओझा ने बताया की यह स्नेह मिलन समारोह   शुभम गार्डन, पँचशती सर्किल में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए सभी साथियों को अलग अलग जिमेवारी दी गयी है।

साथ पढ़ने वाले छात्रों के नाम ढूंढने की जिम्मेवारी अनिल पालीवाल को दी गई उन्होंने आरबीएम स्कूल के प्रिंसिपल श्री रमेश जी व्यास से अनुरोध कर के 1997-98 के अटेंडेंस के रजिस्टर की कॉपी उपलब्ध कराई गई।

कार्यक्रम में प्रमुख भूमिका निभाने वाले राय विशाल शर्मा ने बताया कि उस दिन पर्यावरण दिवस होने के कारण कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7:00 बजे स्कूल के विद्यार्थी रहे अनिल पालीवाल की स्कूल लिटिल चिल्ड्रन पब्लिक सेकेंडरी स्कूल में वृक्षारोपण के साथ किया जाएगा।

कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए संपर्क समिति के सदस्य दुर्गा शंकर पंवार ने बताया कि कार्यक्रम को विशाल और भव्य बनाने मे सभी साथियों का प्रमुख योगदान रहेगा। इस मुहिम में बीकानेर के रहने वाले साथी जिसमें प्रमुख रुप से  लखपत साध, रामकुमार,नरेश अग्रवाल, जगदीश विश्नोई, अशोक सुथार, शिवानन्द इत्यादि महीने भर से दिन रात एक कर के इस कार्य में लगे हुए हैं।

सुनील सोनी द्वारा समस्त गुरुजनों को कार्यक्रम में आने के लिए आग्रह किया और उन्हें इनविटेशन कार्ड दिया। स्नेह मिलन समारोह इस बैच के सभी बॉयज एंड गर्ल्स हिस्सा ले रहे हैं।

speedo