कृषि आदान विक्रेताओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आगामी खरीफ सीजन और गुण नियंत्रण अभियान के मद्देनजर कृषि विभाग द्वारा शनिवार को कृषि आदान विक्रेताओं के लिए लूणकरणसर एवं बीकानेर में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए।


कृषि विभाग के उपनिदेशक (विस्तार) कैलाश चौधरी ने बताया कि इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में कृषि आदान विक्रेताओं को कृषकों को उच्च गुणवत्ता के आदान उचित मूल्य एवं निर्धारित मात्रा में उपलब्ध करवाने के लिए पाबंद किया गया। साथ ही अनुज्ञापत्रों के नवीनीकरण, आवश्यक दस्तावेजों के रखरखाव, राज किसान पोर्टल के अनुज्ञापत्रों के आवेदन, नवीनीकरण एवं दस्तावेजों के अनुज्ञापत्रों के पंजीकरण के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रमों में उपनिदेशक चौधरी के अलावा सहायक निदेशक राम किशोर मेहरा, कृषि अधिकारी भैराराम गोदारा, सुभाष चंद्र, कृषि पर्यवेक्षक धन्नाराम आदि ने विभिन्न जानकारियां दी।