चार गायों की दर्दनाक मौत:हाईटेंशन लाइन गिरने से पशुओं के बाड़े में लगी आग, चार गायों की मौत, दो गंभीर झुलसी

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर-लूणकरणसर। रिपोर्ट भैराराम तर्ड। लूणकरणसर के नाथवाना गांव में करंट लगने से पशुओं के बाड़े में आग लग गई। इस हादसे में चार गायों की मौत हो गई जबकि दो गाय गंभीर रूप से झुलस गई। घटना के बाद से क्षेत्र में करंट को लेकर आम लोगों में भय फैला हुआ है।

नाथवाना गांव के चक 5 LKD में हाई टेंशन लाइन का एक तार टूटकर गायों के बाड़े पर गिर गया। जिससे बाड़े में करंट फैल गया और यहां बंधे पशु भी करंट की चपेट में आ गए। जिन चाय गायों पर तार गिरा था, उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ये गाय कुछ देर तक तड़फती रही और बाद में इनकी मौत हो गई। वहीं दो अन्य गाय गंभीर रूप से झुलस गई।

टाइगर फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष महिपाल सिंह ने बताया कि 5 एलकेडी निवासी प्रेम दास स्वामी की ढाणी के पास हाईटेंशन लाइन का एक तार टूटकर घरेलू लाइन पर गिरा। इससे जोरदार करंट फैल गया। घटना की जानकारी के बाद लूणकरणसर पुलिस और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जिस पशुपालक की गाय मरी है उसे भारी नुकसान हुआ है। गायों के मरने से जहां उसकी रोजी रोटी में परेशानी होने वाली है, वहीं नई गाय खरीदने पर लाख रुपए से ज्यादा खर्च आ सकता है। दो गायों का इलाज भी करवाना है। ऐसे में ग्रामीणों ने पशुपालक को तुरंत मुआवजा देने की मांग की है।

speedo