शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज के बच्चों की प्रतियोगिताएं सम्पन्न

राजस्थान प्रान्तीय शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा 

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। शिवशक्ति परिवार, सूरत-बीकानेर व शाकद्वीपीय ब्राह्मण महिला गणगौर समिति के सयुंक्त तत्वावधान मे स्थानीय शिवशक्ति सदन के सेठ प्रेमरतन सेवग सभागार में 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिये सामान्य ज्ञान व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता मे समाज के 50 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता से पूर्व महासभा के पूर्व महासचिव आर. के. शर्मा , महेश भोजक, शिक्षा संयोजक परूषोतम लाल सेवक, महासचिव संजय शर्मा व खेल प्रकोष्ठ संयोजक राजेश शर्मा ने शुभकामनाएं दी ।
प्रातः 10.00 बजे सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता जागृति शर्मा व राजेन्द्र शर्मा के निदेशन में हुई जिसमें समाज के बच्चों ने भाग लिया।


दोपहर 12 बजे चित्रकला की प्रतियोगिता जागृति शर्मा व चन्द्र प्रकाश शर्मा के संयोजन मे मोबाइल व सोशल मीडिया के साइड इफेक्ट्स व पर्यावरण के लिये घातक पाॅलिथिन विषय पर बच्चों नें ड्राइंग की।

speedo
महासचिव संजय शर्मा ने बताया कि दोनों प्रतियोगिता में बेस्ट थ्री को पुरस्कृत किया जायेगा। दोनो प्रतियोगिताओं मे बच्चों ने बढ-चढ़ के भाग लिया।