विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर को नहरी जल उपलब्धता को लेकर शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने शनिवार शाम को ही सिंचाई विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री आनंद कुमार से वार्ता की। इसके बाद शनिवार रात को बीकानेर के लिए समीक्षा बैठक हुई।
इसके बाद शोभासर के लिए 750 आरडी पर फाटक डाउन करवाकर सी लेवल मेंटेन करवाया, जिसके बाद शोभासर के लिए 200 क्यूसेक पानी शनिवार रात्रि को छोड़ा गया जो कि 30 मई की रात्रि या 31 मई सुबह तक शोभासर जलाशय में पहुचने की संभावना है।
इसी प्रकार बीछवाल के लिए बिरधवाल हेड से कवरसेन लिफ्ट में फ्लो के साथ पानी बढ़वाया, जिससे पानी जल्दी पहुंचे। इसके बाद यहां पानी सोमवार सुबह तक पहुंचने की संभावना है।