डेफ ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता वेदिका ने किया शक्ति ई-मैगजीन के नए अंक का विमोचन

हर क्षेत्र में सफलता का परचम फहरा रही हैं बेटियां-जिला कलक्टर

बीकानेर, 30 मई। ब्राजील में गत माह आयोजित डेफ ओलम्पिक में भारत के लिए कांस्य पदक जीतने वाली बीकानेर की बेटी वेदिका शर्मा ने सोमवार को ‘शक्ति ई-मैगजीन’ के दूसरे अंक का विमोचन किया।


जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल द्वारा जिले में लिंगानुपात बढ़ाने और बेटियों के लिए बेहतर अवसर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे शक्ति अभियान के तहत प्रकाशित डिजिटल मेगजीन ‘ई-शक्ति’ के दूसरे अंक में वेदिका द्वारा शारीरिक परेशानियों के बावजूद अर्जित की गई सफलता की कहानी संकलित की गई है। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि शक्ति ई-मैगजीन के माध्यम से बेटियों के संघर्ष और सफलता की कहानियां जन-जन तक पहुंचाई जा रही है, जिससे दूसरी बेटियां भी इससे प्रेरणा ले सकें।

speedo
जिला कलक्टर ने कहा कि आज बेटियां, प्रत्येक क्षेत्र में सफलता के परचम फहरा रही हैं। बेटियों ने यह सिद्ध कर दिया है कि वे किसी से कम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बेटियों को आगे बढ़ने के भरपूर अवसर मिलें, यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि शक्ति अभियान के माध्यम से बेटियों को आगे बढ़ने के लिए अच्छा वातावरण उपलब्ध करवाने के प्रयास होंगे।


वेदिका के पिता प्रदीप शर्मा ने बताया कि वह समाचार पत्र वितरण का काम करते हैं। वेदिका जब नौ महीने की थी, तब एक बीमारी के कारण उसके सुनने की शक्ति चली गई, लेकिन उसने इस कमी को कभी अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। वह प्रतिदिन घंटों अभ्यास करती। वेदिका ने हाल ही में आयोजित डेफ ओलम्पिक खेलों में दस मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक जीता। इन खेलों में 80 देशों के चार हजार खिलाड़ी शामिल हुए।


महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघा रतन ने बताया कि ई-मैगजीन के नए अंक में बाल विवाह निषेध अधिनियम की विस्तृत जानकारी दी गई है। वहीं विभिन्न महिला लेखिकाओं की रचनाएं संकलित की गई है। इसे जिला प्रशासन की वेबसाइट, जन कल्याण पोर्टल और ग्राम पंचायत स्तर तक बनाए गए व्हाट्सएप्प ग्रुप्स के माध्यम से आमजन तक पहुंचाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि शक्ति ई-मैगजीन के पहले अंक का विमोचन महिला अधिकारिता मंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने किया था।


इस दौरान जिला कलक्टर ने वेदिका को डायरी और पैन भेंट किया। इस दौरान सम्पादक समिति सदस्य बिंदु गुप्ता, प्रचेता विजय लक्ष्मी जोशी आदि मौजूद रहे।