विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। किसान परिवार के घर जन्म लेकर अपने हौसलों की उड़ान भरने वाले बजरंग लाल का चयन पटवारी भर्ती परीक्षा में हुआ है बजरंग लाल के पिता किसान का काम करते है गांव में खुशी का माहौल है बजरंग लाल बचपन से ही पढ़ने को तेज था और अपनी मेहनत लगन के साथ उन्होंने अपना जज्बा कायम रखा काम नहीं बड़े बुजुर्गों के पास बैठना उनसे शिक्षा ग्रहण करना बूढ़े बुजुर्ग लोग हमेशा यही बात करते कि आज के समय में शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है इस बात की गांठ बांध पर बजरंग लाल ने दिन रात मेहनत करके पढ़ाई करके अपने गांव का नाम रोशन किया है।