पुकार’ अभियान में 3,880 किशोरियों की हुई हिमोग्लोबिन जांच

अब तक हुई 4,141 जाजम बैठकों में किया 81 हजार महिलाओं से संवाद

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ‘पुकार’ अभियान के तहत अब किशोरियों की हिमोग्लोबिन जांच भी शुरू हो गई हैं। पहली बार में कुल 3,880 किशोरियों की जांचें की गई। अभियान में अब तक 4,141 जाजम बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं। इनमें 81 हजार 545 महिलाओं से सीधा संवाद किया गया है। इनमें 22 हजार 984 गर्भवती महिलाएं तथा 31 हजार 782 किशोरियां सम्मिलित हैं। वहीं इन बैठकों के दौरान अब तक आयरन फॉलिक एसिड की 2 लाख 94 हजार 636 टेबलेट्स वितरित की जा चुकी हैं।


जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की पहल पर जिले में ‘पुकार’ अभियान के तहत प्रत्येक बुधवार को इन जाजम बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। इन बैठकों में गर्भधारण से लेकर बच्चे के दो वर्ष के होने तक के लगभग एक हजार दिनों में जच्चा-बच्चा स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहने, सभी आवश्यक जांचे समय पर करवाने, आयरन फोलिक एसिड की गालियां लेने, संस्थागत प्रसव करवाने, विभिन्न रोगों से बचाव के लिए टीकाकरण एवं पोषण पर ध्यान देने जैसी जानकारियां दी जाती हैं। अब हिमोग्लोबिन जाँच जुड़ने से पुकार अभियान और भी सशक्त हो गया है।

श्रीडूंगरगढ़ में हुई सबसे ज्यादा बैठकें
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि इस बुधवार को 489 स्थानों पर यह बैठकें हुई। इन बैठकों में 10 हजार 656 महिलाओं से संवाद किया गया तथा आयरन फॉलिक एसिड की 39 हजार 269 टेबलेट्स वितरित की गई जबकि 9,459 को मौके पर ही खिलाई गई। ‘पुकार’ अभियान के तहत अब तक श्रीडूंगरगढ़ में 633, नोखा में 605, खाजूवाला में 580, लूणकरणसर में 583, बीकानेर में 589, श्रीकोलायत में 559 तथा बीकानेर अर्बन में 592 बैठकें आयोजित हुई हैं।