जिले के समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर जन सुनवाई शुक्रवार को : आमजन दे सकेंगे परिवेदनाएं

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए राज्य सरकार द्वारा लागू की गई त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत शुक्रवार को जिले के विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाएगी।


ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में ग्राम पंचायत स्तर के कर्मचारी, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी गिरदावर सहित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, विद्युत, पीडब्ल्यूडी, चिकित्सा विभाग के पंचायत स्तरीय कार्मिक मौजूद रहेंगे और आमजन की परिवेदनाएं सुनी जाएंगी।


जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाली जनसुनवाई की एसडीएम व अन्य ब्लॉक स्तर के अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग की जाएगी।


इन जनसुनवाईयों में संबंधित ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था के तहत प्रत्येक माह के प्रथम गुरुवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जनसनवाई नियमित रूप से आयोजित की जाती है। गुरुवार को महाराणा प्रताप जयंती पर अवकाश के चलते यह जन सुनवाई शुक्रवार को आयोजित की जा रही है।