आर ए सी की दसवी बटालियन व तीसरी बटालियन के विभिन्न पदों की भर्ती का परिणाम जारी

पुलिस विभाग की वेबसाईट पर परिणाम किया अपलोड

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। दसवीं बटालियन आरएसी (आई.आर) बीकानेर में कानि.सामान्य की भर्ती 2019 के चयनित अभ्यर्थियों का परिणाम पुलिस विभाग की वेबसाईट www.police.rajasthan.gov.in  पर अपलोड कर दिया है।

speedo
दसवीं बटालियन आर एसी कमाण्डेन्ट आईपीएस देवेन्द्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया के अग्रिम चरण दस्तावेजात सत्यापन, चरित्र सत्यापन व स्वास्थ्य परीक्षण के मूल दस्तावेज व स्वयं द्वारा प्रमाणित दो-दो प्रतियां में एवं हाल ही खींचे गए पासपोर्ट साइज की 15 रंगीन फोटो सहित 8 जून को दसवीं बटालियन आरएसी (आईआर) में प्रातः 7 बजे अभ्यर्थियों को उपस्थित होना है।


बिश्नोई ने बताया कि इसी प्रकार से तीसरी बटालियन आर.ए.सी बीकानेर में कानि सामान्य/कानि चालक भर्ती के चयनित का परिणाम भी विभागीय वेबसाईट पर अपलोड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी नियुक्ति हेतु अग्रिम प्रक्रिया (दस्तावेजात / चरित्र सत्यापन / स्वास्थ्य परीक्षण) हेतु अपने समस्त मूल दस्तावेजात (यथा- शैक्षणिक योग्यता, प्रमाण-पत्र, जन्मतिथि प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण-पत्र, अंतिम शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी चरित्र प्रमाण-पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र, दो फोटो पहचान पत्र, दो प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र जो छः माह से पुराना न हो एवं रिश्तेदार द्वारा जारी किया हुआ नहीं हो, दहेज नहीं लेने सम्बन्धी घोषणा पत्र, सन्तान सम्बन्धी घोषणा पत्र, एक से अधिक जीवित पत्नि नहीं होने के सम्बन्ध में शपथ पत्र, आपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित या सजायाफ्ता नहीं होने के सम्बन्ध घोषणा पत्र, हाल ही खीचें गये पासपोर्ट साईज की 15 रंगीन फोटो, अन्य कोई योग्यता प्रमाण-पत्र इत्यादि) मय छाया प्रति एवं समस्त दस्तावेज स्वयं द्वारा प्रमाणित दो-दो प्रतियों के साथ लेकर 8 जून को तीसरी बटालियन, आरएसी, बीकानेर में प्रातः 7 बजे उपस्थित होना है। उन्होंने बताया कि निर्धारित दिनांक एवं समय पर उपस्थित नहीं होने पर यह मानते हुए की आप उक्त पदों पर नियुक्ति हेतु इच्छुक नहीं है, चयन सूची से आपका नाम पृथक कर दिया जावेगा।. इस सम्बन्ध में किसी प्रकार का यात्रा भत्ता एवं अन्य किसी प्रकार का मानदेय नहीं होगा।