जीवन का आधार वृक्ष- जिला कलक्टर भगवती प्रसाद

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। वृक्ष देव तुल्य है एवं इनका संरक्षण हमारा नैतिक कर्तव्य है ऑक्सीजन की मारामारी में वृक्ष हमारे लिए ईश्वर का स्वरूप है।  प्रत्येक युवा को आगे आकर इस अभियान में भागीदारी निभानी चाहिए।  यह शब्द पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने इंदिरा गांधी फाउंटेन पार्क, पब्लिक पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम में कहे।


उन्होंने दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की बीकानेर ब्रांच ,सेव पब्लिक पार्क कैंपियन व ग्रीन संकल्प अभियान का सामाजिक सरोकारों हेतु हौसला बढ़ाया व आगे आकर काम करने की बात कही।  इस अवसर पर बीकानेर ब्रांच अध्यक्ष सीए अंकुश चोपड़ा ने संस्था की गतिविधियों से जिला कलेक्टर को अवगत कराया व आगामी समय में पार्क को और अधिक हरा भरा बनाने की बात कही।
विशेष अतिथि मेवा सिंह को ग्रीन वारियर के रूप में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओम प्रकाश ने अभियान की सराहना करते हुए सामाजिक संस्थाओं को पर्यावरण संरक्षण की मुहिम में भागीदारी निभाने हेतु आह्वान किया। कमल कल्ला ने युवाओं के समर्पण की तारीफ की एवं वृक्षारोपण किया। मोटिवेशनल गुरु डॉक्टर डॉ गौरव बिस्सा ने कहा कि पेड़ हमें जीवन के प्रति सकारात्मक सोचने वह आगे बढ़ने की प्रेरणा देते है। मोटिवेशनल गुरु चक्रवर्ती नारायण श्रीमाली ने इस अभियान को प्रेरणास्पद बताया। सेव पब्लिक पार्क कैंपेन के संयोजक एडवोकेट निमेष सुथार ने पेड़ों को लगाने के साथ-साथ उन्हें आगे बढ़कर पल्लवित को पोषित करने हेतु संकल्पित होने की बात कही। ग्रीन संकल्प अभियान के समन्वयक गोपाल जोशी ने ग्रीन संकल्प अभियान के 3 वर्ष पूर्ण होने व संस्था द्वारा इन 3 वर्षों में लगभग 20,000 पौधे लगाकर आम नागरिकों को संकल्प दिलवाने की जानकारी दी।


इस अवसर पर बीकानेर ब्रांच के वरिष्ठ सीए सदस्य बालकिशन मोदी, मुख्य कार्यकारिणी सदस्य सीए महेंद्र कुमार चुरा, ब्रांच उपाध्यक्ष सीए राहुल पच्चीसिया, ब्रांच कोषाध्यक्ष सीए अभय शर्मा, सिकासा अध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद एवं अन्य सीए सदस्यों के साथ ज़िला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया, ग्रीन संकल्प के संरक्षक हेमाराम जोशी आदि उपस्थित रहे।


इसी क्रम में बीकानेर ब्रांच के मई माह का सीए सदस्यों एवं सीए विद्यार्थियों के ई – समाचार पत्र का विमोचन निमेष जी सुथार जोधपुर हाई कोर्ट के वकील एवं श्री गोपाल जी जोशी जिला परिषद आई ई सी के द्वारा करवाया गया।

speedo