आरबीएम स्कूल के 97-98 के 10th बैच ने मनाया स्नेहमिलन समारोह : वृक्षा रोपण किया

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजस्थान बाल मन्दिर स्कूल के वर्ष 1997-98 बैच के विद्यार्थियों ने शुभम गार्डन में स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया। स्नेह मिलन समारोह का प्रारंभ लिटिल चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल व कपिल मुनी आश्रम में वृक्षारोपण के साथ किया गया। वृक्षारोपण में जयपुर से आए साथी हेमपाल चैधरी, केशरी चन्द सुथार के अलावा दुर्गाशंकर पंवार, लखपत साध, कमल पुरोहित, नवल आचार्य ने भाग लिया।


वृक्षारोपण के पश्चात् सायं 6 बजे आरबीएम स्कूल के प्रधानाचार्य रमेश जी व्यास व मनोज कुलदीप द्वारा सरस्वती पुजन व वन्दना के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। सर्वप्रथम आरबीएम 1997-98 बेच के अध्यापकों का स्वागत किया गया। अध्यापक गोपाल जी व्यास, धीरज जी, इद्रिश जी, केके जी, पवन जी, नरेश जी व रामप्रसाद जी से को मंच पर बुलाकर साफा, माला व तीलक लगाकर उनका स्वागत सत्कार किया गया। अध्यापको का स्वागत सत्कार आरबीएम 1997-98 के 10 बैच के साथी डाॅ. इन्द्रपुरी, डाॅ. प्रेम पड़िहार, डाॅ अब्दुल रशीद, डाॅ सुनीता मीणा, डाॅ रोहित किराडु व बीकानेर के बाहर से आए साथी रामेश्वर बिश्नोई, सुरेश बिस्सा, हिदायत उस्ता, शिव शंकर स्वामी, मान महेन्द्र सिंह राठौड़, अनुज बिस्सा ने किया।
आरबीएम 1997-98 बैच के स्नेह मिलन समारोह के समस्त कार्यक्रम का प्रबन्धन राय विशाल शर्मा, सुनील सोनी, जय किशन, नवल किशोर आचार्य, श्रवण औझा, जगदीश बिश्नोई, शिवानन्द छंगाणी व कैलाश औझा ने किया।


स्नेह मिलन समारोह में लगभग 100 छात्र-छात्राएं शामिल हुए छात्राओं में गरिमा पंवार, उर्वशी हर्ष, मंजु श्री रंगा, श्रद्धा, सुमन थानवी, पुनम, अर्चना, उर्मिला हुए एवं समारोह में बीकानेर के सुप्रसिद्ध भजन कलाकार केकेजी सर उर्फ मुन्ना सरकार द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गयी।


मंच संचालक करते हुए एन्कर वैभव पणिया के साथ रमेश जी व्यास सर ने मंच का संचालन करते हुए बताया कि स्कूल की स्थापना वर्ष 1980 में प्राथमिक स्तर के विद्यालय से की गई तथा वर्ष 1986 में माध्यमिक स्तर तक क्रमोन्नत हो गयी। साथ ही इस ऐतिहासिक समारोह की सराहना करते हुए यह कहा कि यह समारोह सभी के लिए एक उदाहरण के रूप में जाना जाएगा। इसी के साथ इस समोरोह को विशाल एवं भव्य बनाने में समारोह में पधारे सभी गुरूजनों का आभार साथ ही सभी क्लासमेट ने सफल आयोजन के लिए एक दूसरे को बधाई दी।

 

speedo