योग विभाग महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय द्वारा सात दिवसीय योग शिविर प्रारंभ

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आजादी के 75 वें पावन अमृत महोत्सव एवं विश्व योग दिवस की तैयारी के लिए महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के योग विभाग द्वारा योग चौकी म्यूजियम सर्किल, बीकानेर में दिनांक 6 जून 2022 से 12 जून 2022 तक सप्त दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।


शिविर के प्रथम दिवस पर योगाचार्य प्रणय विरमानी प्रार्थना के साथ योग शिविर प्रारंभ किया। आज सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, त्रिकोणासन, अर्ध उष्ट्रासन, सेतुबंधासन,नाड़ी शोधन, भ्रामरी प्राणायाम करवाया गया। योग विभाग के साधकों एवं आम नागरिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विभाग अध्यक्ष डॉक्टर धर्मेश हरवानी ने जन-जन में योग के प्रति आकर्षण जागृति केतु योग विभाग के इस स्वास्थ्य वर्धक कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय वी के सिंह जी ने भी विभाग के छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए योग की परंपरा को आगे बढ़ाने के कार्य को सराहा। योग विभाग के अतिथि शिक्षक मेघनाथ जो कि अभी भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की ओर से फिजी दूतावास में इंडियन टीचर ऑफ कल्चर के तौर पर नियुक्त किए गए हैं, उन्होंने विदेश से इस कार्यक्रम की सराहना की। योग विभाग के अतिथि शिक्षक श्री हितेंद्र मारु ने योग विषय को स्वस्थ जीवन का आधार बताया। अतिथि शिक्षिका कोमल महावर भी ऑनलाइन उपस्थित रही। एमएससी फर्स्ट सेमेस्टर के छात्र प्रियंका, सपना, घनश्याम, शुभम, हेमलता के उत्तम योगदान को भी विभाग द्वारा सराहा गया। आगामी दिवस में सामान्य योगाभ्यास, प्राणायाम, ध्यान की विधियों के अभ्यास जारी रखे जाएंगे।

speedo