सम्भागीय धरने की तैयारियों को लेकर हुई बैठक : 5 अप्रैल को लगाएंगे सम्भाग मुख्यालय पर धरना

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।  राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत  के बैनर तले आज  राज्यसरकार की अनदेखी व संवादहीनता से खफा होकर बीकानेर जिला मुख्यालय पर सम्भाग प्रभारी आदराम चौधरी की अध्यक्षता  नर्सेज प्रतिनिधियो की बैठक हुई जिसमें प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर 5 अप्रैल को प्रस्तावित सम्भागीय धरने की तैयारियों पर चर्चा की गई ।  संगठन के सम्भाग प्रभारी आदराम चौधरी ने बताया कि बीकानेर सम्भाग के चारो जिलो से नर्सेज प्रतिनिधि एक दिवसीय सम्भाग स्तरीय धरने में 5 अप्रैल को बीकानेर सम्भाग मुख्यालय पर शामिल होंगे व एकजुटता के साथ लामबद्ध होकर आगामी आंदोलनात्मक चरणों का ऐलान करेंगे । उन्होंने बताया कि आज की बैठक में सम्भागीय धरने की तैयारियों के लिए सम्भाग के चारो जिलों में नर्सेज से सम्पर्क करने हेतु टीमें गठित करके जिलों के दौरों की जिमेदारी दी गयी है ताकि ज्यादा से ज्यादा नर्सेज सम्भागीय धरने में शामिल हो सके ।

आज की बैठक में जिलाध्यक्ष ग्रामीण श्रवण कुमार वर्मा ,जिलाध्यक्ष शहर आरिफ मोहम्मद, प्रदेश संगठन मंत्री छोटूराम चौधरी,प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिपाल चौधरी, महामंत्री अमित वशिष्ठ,प्रदीप चौधरी ,नर्सिंग टीचर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सम्भाग प्रभारी घनश्याम जांगिड़ आदि पदाधिकारी शामिल हुए ।

प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिपाल चौधरी ने बताया कि  नर्सेज के लम्बित ज्वलन्त मुद्दे जैसे  नर्सेज संवर्ग के पदनाम परिवर्तन, समयबद्ध पद्दोन्नति, प्रोत्साहन राशि ,नर्सिंग भते में बढ़ोतरी व हाई रिस्क भते ,संविदा नर्सेज के नियमितीकरण, नर्सेज ड्रेस कोड परिवर्तन, प्राथमिक उपचार का अधिकार सहित अन्य मांगों  को लेकर लम्बे समय से आंदोलनरत है परन्तु सरकार की अनदेखी व संवादहीनता, हठधर्मिता से आज दिनाक तक नर्सेज की मांगों का समाधान नही हो पाया जिससे राज्यभर के नर्सेज आक्रोशित है और अब आन्दोलन की ओर अग्रसर हो रहे है ।

जिलाध्यक्ष ग्रामीण श्रवण कुमार वर्मा व जिलाध्यक्ष शहर आरिफ मोहम्मद ने बताया कि रोगियों की सेवा ही अपने जीवन का उद्देश्य मानने वाले नर्सेज ने इस कोरोना महामारी के दौरान दिन रात  अपने जीवन को दांव पर लगाकर रोगियों की सेवा की एवम आज भी कोविड टीकाकरण में अग्रिम पंक्ति पर रहकर राज्यसरकार के आदेशानुसार सुबह 9 बजे से सांय 6 बजे तक कार्य करके टीकाकरण अभियान को सफल बना रहे है पर राज्यसरकार दिन प्रतिदिन नर्सेज की उपेक्षा कर रही एवम नर्सेज संवर्ग की गैरवितीय मांगों को भी नजरअंदाज कर रही है जो अब बर्दाश्त से बाहर है ।  5 अप्रैल को सम्भागीय धरने में नर्सेज प्रतिनिधि एकजुट होकर आर पार के आंदोलन का ऐलान  करेंगे उसके बाद कोरोना काल मे आमजन को होने वाले परेशानियों के लिए पूर्णतया राज्यसरकार जिम्मेदार होगी ।

सम्भागीय धरने की तैयारियों को लेकर हुई बैठक : 5 अप्रैल को लगाएंगे सम्भाग मुख्यालय पर धरना

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के बैनर तले आज राज्यसरकार की अनदेखी व संवादहीनता से खफा होकर बीकानेर जिला मुख्यालय पर सम्भाग प्रभारी आदराम चौधरी की अध्यक्षता नर्सेज प्रतिनिधियो की बैठक हुई जिसमें प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर 5 अप्रैल को प्रस्तावित सम्भागीय धरने की तैयारियों पर चर्चा की गई ।
संगठन के सम्भाग प्रभारी आदराम चौधरी ने बताया कि बीकानेर सम्भाग के चारो जिलो से नर्सेज प्रतिनिधि एक दिवसीय सम्भाग स्तरीय धरने में 5 अप्रैल को बीकानेर सम्भाग मुख्यालय पर शामिल होंगे व एकजुटता के साथ लामबद्ध होकर आगामी आंदोलनात्मक चरणों का ऐलान करेंगे । उन्होंने बताया कि आज की बैठक में सम्भागीय धरने की तैयारियों के लिए सम्भाग के चारो जिलों में नर्सेज से सम्पर्क करने हेतु टीमें गठित करके जिलों के दौरों की जिमेदारी दी गयी है ताकि ज्यादा से ज्यादा नर्सेज सम्भागीय धरने में शामिल हो सके ।
आज की बैठक में जिलाध्यक्ष ग्रामीण श्रवण कुमार वर्मा ,जिलाध्यक्ष शहर आरिफ मोहम्मद, प्रदेश संगठन मंत्री छोटूराम चौधरी,प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिपाल चौधरी, महामंत्री अमित वशिष्ठ,प्रदीप चौधरी ,नर्सिंग टीचर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सम्भाग प्रभारी घनश्याम जांगिड़ आदि पदाधिकारी शामिल हुए ।
प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिपाल चौधरी ने बताया कि नर्सेज के लम्बित ज्वलन्त मुद्दे जैसे नर्सेज संवर्ग के पदनाम परिवर्तन, समयबद्ध पद्दोन्नति, प्रोत्साहन राशि ,नर्सिंग भते में बढ़ोतरी व हाई रिस्क भते ,संविदा नर्सेज के नियमितीकरण, नर्सेज ड्रेस कोड परिवर्तन, प्राथमिक उपचार का अधिकार सहित अन्य मांगों को लेकर लम्बे समय से आंदोलनरत है परन्तु सरकार की अनदेखी व संवादहीनता, हठधर्मिता से आज दिनाक तक नर्सेज की मांगों का समाधान नही हो पाया जिससे राज्यभर के नर्सेज आक्रोशित है और अब आन्दोलन की ओर अग्रसर हो रहे है ।
जिलाध्यक्ष ग्रामीण श्रवण कुमार वर्मा व जिलाध्यक्ष शहर आरिफ मोहम्मद ने बताया कि रोगियों की सेवा ही अपने जीवन का उद्देश्य मानने वाले नर्सेज ने इस कोरोना महामारी के दौरान दिन रात अपने जीवन को दांव पर लगाकर रोगियों की सेवा की एवम आज भी कोविड टीकाकरण में अग्रिम पंक्ति पर रहकर राज्यसरकार के आदेशानुसार सुबह 9 बजे से सांय 6 बजे तक कार्य करके टीकाकरण अभियान को सफल बना रहे है पर राज्यसरकार दिन प्रतिदिन नर्सेज की उपेक्षा कर रही एवम नर्सेज संवर्ग की गैरवितीय मांगों को भी नजरअंदाज कर रही है जो अब बर्दाश्त से बाहर है । 5 अप्रैल को सम्भागीय धरने में नर्सेज प्रतिनिधि एकजुट होकर आर पार के आंदोलन का ऐलान करेंगे उसके बाद कोरोना काल मे आमजन को होने वाले परेशानियों के लिए पूर्णतया राज्यसरकार जिम्मेदार होगी ।