विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। शिव किशन दाधीच श्रीमती जमना देवी दाधीच स्मृति संस्थान बीकानेर द्वारा निर्जला एकादशी के उपलक्ष पर सेवा शिविर आहूत किया गया।
बीकानेर राजस्थान स्थित तुलसी गौशाला पब्लिक पार्क में सुबह 8.00 बजे शिविर का शुभारम्भ कर गायों को पानी, घास, व गुड खिला कर किया गया । संस्था द्वारा गौशाला में चारे की 25 मन की ऊँठ गाड़े की झाल डलवाई गई तथा तुलसी मन्दिर लक्ष्मी नाथ जी मंदिर सहित 25 मन्दिरो में चार – चार फलो के पेकेट, मटकियाँ ,सेंवेया, पंखिया दक्षिणा आदि भेंट की गई संस्थान ने जरुरत मंद व्यक्तियों को भी यह सामग्री वितरित की ।
संस्थान ने शाम को रेलवे स्टेशन के पास कोटगेट थाने के पास स्थित नगर निगम के रेन बसेरे मे रहने वाले असहाय व्यक्तियों को आमरस के साथ फलाहार कराया । संस्थान द्वारा दिन भर चलाये गए सेवा शिविर में शिव प्रकाश दाधीच, योगेन्द्र कुमार दाधीच, सावित्री देवी, सम्पत दाधीच, आशीष, मोहित, रजत प्रवीण सरोज ,मोनिका, डिम्पी ,चिया, काव्या , गोरांश आदि द्वारा अपनी सेवाए दी गई ।
उल्लेखनीय है कि संस्थान के योगेन्द्र कुमार दाधीच पिछले 17 सालो से सेवा शिविर आहूत कर रहे है, जिसका लाभ गायों पशुओं आमजन एवं ज़रूरतमंद व्यक्तियों, को मिल रहा है।