विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर सेवा योजना की कार्यकारिणी का पुनर्गठन करते हुवे बीकानेर के अनेक जागरूक सक्रिय महिला/पुरुषों को सम्मलित करते हुवे अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने घोषणा की है जो इस प्रकार है।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष क्रमश: त्रिलोक बिस्सा,सुनीता पारीक,श्रीमती राजुदेवी व्यास, श्रीमती मीना आचार्य । उपाध्यक्ष क्रमशः Er सुभाष पवार, श्रीमती मधुबाला, गोपीकिशन कुम्भार, भूपेंद्र चौधरी संगठन महामंत्री योगेश बिस्सा, महामंत्री, पार्षद दुर्गादास छंगाणी, श्रीमती सीमा पारीक, मीडिया प्रभारी पवन राठी, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र चांडक, सचिव क्रमशः के सी ओझा, छोटूलाल चुरा, Er. वीरेंद्र राजपुरोहित, मोहम्मद जब्बार(प्रवक्ता) प्रचार मंत्री अशोक ओझा । सयुक्त सचिव श्रीमती वीणा पारीक, वीरेंद्र सिंह चौहान, आशीष मिश्रा, विनोद सोनू, हेमन्त सोनी । कार्यकारिणी सदस्य रामकुमार ओझा, रामलाल पवार, श्याम साध, शीला सोनी, राजकुमार देवड़ा, सुनील सोनी को बनाया गया है, इसके अलावा विशेष आमंत्रित सदस्यों में श्रीनाथ व्यास, वैजयंती कवर, भवर लाल सेवग, श्रीमती राधा जाजड़ा को सम्मलित किया गया है ।
बीकानेर सेवा योजना के अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि शीघ्र ही नवनियुक्त कार्यकारिणी की बैठक आहूत की जाएगी तथा आगामी कार्यक्रम तय किये जायेंगे साथ ही प्रत्येक 3 माह में एक समीक्षा बैठक करके नवनियुक्त पदाधिकारियों का रिपोर्ट कार्ड जारी किया जाएगा । संस्था का मूल उधेश्य जनकल्याण के कार्य ही रहेंगे ।