मोदी सरकार अपना रही है दमनकारी नीति बेनीवाल : कार्यकर्ताओं ने मोदी का पुतला जलाकर जताया विरोध

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। रिपोर्ट भैराराम तर्ड। वर्तमान दौर में हमारा देश एक विकट परिस्थितियों का सामना कर रहा है बेरोजगारी और महंगाई का दम झेल रही हमारे देश की जनता को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी को गलत तरीके से इडी में पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है जिसका हम सब कांग्रेसी कार्यकर्ता विरोध करते हैं । यह बात आज पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कही।

केंद्र सरकार की दमनकारी नीति के विरुद्ध प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज लूणकरणसर कस्बे में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल की अगुवाई में प्रधानमंत्री मोदी का पुतला फूंक कर विरोध जताया । इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार और मोदी विरोधी नारे भी लगाए ।

speedo

विरोध प्रदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पतराम गोदारा सरपंच एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजाराम झोरड़ पूर्व प्रधान गोविंदराम गोदारा उपसरपंच गणेशाराम मेघवाल पंचायत समिति सदस्य महेंद्र सारस्वत राजपुरा हुड्डान सरपंच मोहनराम सारण मोखमपुरा सरपंच रामस्वरूप बिरट गारबदेसर सरपंच प्रतिनिधि अर्जुनदास स्वामी नाथवाना सरपंच प्रतिनिधि तिलोकदास स्वामी पूर्व सरपंच प्रतिनिधि ओम आजाद महाजन सरपंच प्रतिनिधि अजमल शेख बालादेसर सरपंच प्रतिनिधि पुरखाराम मूण्ड सूंई के पूर्व सरपंच सुरेंद्र सिहाग भाडेरा सरपंच प्रतिनिधि श्योपत सुथार उदाना सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल सिल्ला पंचायत समिति सदस्य किशोर रैगर खोडाला सरपंच प्रतिनिधि भागीरथ डूडी पूर्व सरपंच कालूराम ज्याणी रोझा सरपंच प्रतिनिधि महेश रोझ पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि भगवानाराम गोदारा पूर्व सरपंच लालचंद गोदारा पूर्व सरपंच गणेशाराम गोदारा पूर्व उप चेयरमैन मेघाराम मेघवाल पूर्व उप प्रधान अजय कुमार गौड पूर्व उप सरपंच दीनदयाल मुदगल महेंद्र गोदारा नोपाराम मेघवाल व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम जाखड़ मंडी निदेशक मूलाराम कलकल सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।