कांग्रेस के प्रति सदैव समर्पित रहे पूर्व प्रधान गोदारा:-बेनीवाल

पूर्व प्रधान मामराज गोदारा को श्रद्धासुमन अर्पित 

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। रिपोर्ट भैराराम तर्ड। पूर्व प्रधान मामराज गोदारा ने सदैव गांव ओर गरीब के उत्थान के लिए काम किया । साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए गांव ढाणी तक कार्यकर्ताओं की नई पौध तैयार की । यह बात पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने आज पूर्व प्रधान स्व मामराज गोदारा की 15वीं पुण्यतिथि पर स्थानीय हनुमान मंदिर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय मामराज गोदारा ने मेरे स्वर्गवासी पिता भीमसेन चौधरी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर गांव के विकास के लिए काम किया उनका योगदान सदैव याद रखा जाएगा ।

श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर पूर्व प्रधान गोविंदराम गोदारा प्रधान कानाराम गोदारा सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष राजाराम झोरड़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पतराम गोदारा वरिष्ठ एडवोकेट मुकनाराम जाखड़ सहित प्रबुद्धजनों ने पूर्व प्रधान स्व गोदारा के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला ।

speedo

इस मौके पर सरपंच एसोसिएशन जिलाध्यक्ष राजाराम झोरड़ पूर्व प्रधान गोविंदराम गोदारा पंचायत समिति प्रधान कानाराम गोदारा उपसरपंच गणेशाराम मेघवाल पंचायत समिति सदस्य महेंद्र सारस्वत जितेंद्र गोदारा राजपुरा हुड्डान सरपंच मोहनराम सारण मोखमपुरा सरपंच रामस्वरूप बिरट गारबदेसर सरपंच प्रतिनिधि अर्जुनदास स्वामी नाथवाना सरपंच प्रतिनिधि तिलोकदास स्वामी सहनीवाला सरपंच प्रतिनिधि सुभाष कड़वासरा भादवा सरपंच प्रतिनिधि राधेश्याम भादू करणीसर सरपंच हेतराम गोदारा पूर्व सरपंच प्रतिनिधि ओम आजाद महाजन सरपंच प्रतिनिधि अजमल शेख बालादेसर सरपंच प्रतिनिधि पुरखाराम मूण्ड सूंई के पूर्व सरपंच सुरेंद्र सिहाग पूर्व सरपंच प्रतिनिधि भंवरलाल कुलड़िया भाडेरा सरपंच प्रतिनिधि श्योपत सुथार उदाणा सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल सिल्ला पंचायत समिति सदस्य किशोर रैगर खोडाला सरपंच प्रतिनिधि भागीरथ डूडी पूर्व सरपंच कालूराम ज्याणी रोझा सरपंच प्रतिनिधि महेश रोझ पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि भगवानाराम गोदारा पूर्व सरपंच लालचंद गोदारा पूर्व सरपंच गणेशाराम गोदारा पूर्व उप चेयरमैन मेघाराम मेघवाल पूर्व उप प्रधान अजय गौड पूर्व उप सरपंच दीनदयाल मुदगल महेंद्र गोदारा नोपाराम मेघवाल व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम जाखड़ मंडी निदेशक मूलाराम कलकल सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।