विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर| आर एल जी बालिका सशक्तिकरण संस्थान द्वारा पवन पुरी साउथ कार्यालय में नि:शुल्क समर फन वर्कशॉप का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया|
संस्थान की अध्यक्ष डॉ. अर्पिता गुप्ता ने बताया कि बच्चों का संपूर्ण व्यक्तित्व विकास ही हमारा मुख्य उद्देश्य हैं |संस्थान की प्रत्येक बालिका भविष्य में आत्मनिर्भर बने व जीवन के हर क्षेत्र में सफल रहे यही हमारा प्रयास है |
वर्कशॉप में विनय हर्ष द्वारा व्यक्तित्व विकास एंकरिंग महक गुप्ता द्वारा स्पोकन इंग्लिश मुकेश जोशी सांचीहर द्वारा चित्रकला मानसी गजरा द्वारा आर्ट एंड क्राफ्ट मे कागज़ के थैले बनवा प्लास्टिक का उपयोग ना करने की सलाह दी,डॉ.पूजा अग्रवाल द्वारा हेल्थ एंड फिटनेस बुनियाद ज़हीन द्वारा हिंदी व उर्दू भाषा बीना गाँधी जी द्वारा ज्वेलरी डिजाइनिंग की कक्षाएं ली गई|
संस्थान द्वारा वर्कशॉप में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया|
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.राकेश रावत राजेश गुप्ता आशीष गर्ग ने कार्यक्रम की सराहना करी | डॉ. रावत ने कहा बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए संस्थान द्वारा किया गया प्रयास सराहनीय है|
कार्यक्रम के सफल आयोजन में मनु अरोड़ा ज्योत्सना रावत हसन खान तनय गुप्ता महेंद्र जय खुशबू की महत्वपूर्ण भूमिका रही|