विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। लूणकरनसर : महिला एवं बाल विकास विभाग के अधीन संचालित आंगनबाडी केन्द्र हँसेरा पर भामाशाहो ने केन्द्रो पर आने वाले बच्चों के लिए कुर्सिया,खिलौने और पोशाके भेंट की ।
इस मौके पर उपनिदेशक श्रीमती शारदा चौधरी, सीडीपीओ निर्मला दुबे, महिला पर्यवेक्षक सीमा इन्दा और सहायक प्रशासनिक अधिकारी विजयसिंह राठौड उपस्थित रहे । आंगनबाडी केन्द्र हंसेरा पर ग्राम विकास समिति ने 21600/-के 30 बैग्स,30 कुर्सिया और 30 पोशाके भेंट की सरपंच हंसेरा श्रीमती लिछमादेवी ने 2100/-उपसरपंच लिछमा ज्याणी ने 1100/-तथा वार्ड पंच गोपालाराम,वार्ड पंच विनोद खॉं वार्डपंच मानाराम ने 1100/-प्रत्येक ने भेंट किये ।
हंसेरा केन्द्र की आशा सहयोगिनी मनोहरी ने लोहे की बडी आलमीरा और दो बडी कुर्सिया भेंट की ।उपनिदेशक श्रीमती शारदा चौधरी ने आंगनबाडी केन्द्र उदाना पर चल रहे रंग-रोगन के कार्य का निरीक्षण किया ।
इसी तरह लूनकरनसर परियोजना मुख्यालय पर आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को बच्चों के लिए 325 कुर्सिया,140 पोशाके और 315 बैग्स भामाशाहों के सहयोग से वितरण करवाये गये ।
लूनकरनसर भामाशाहो में सरपंच श्रीमती भंवरीदेवी,पूर्व संरपच रफीक मालावत,ग्रामसेवक मनदीप,वार्डपंच निर्मल दुग्गड व अमजद रहे और इनके अतिरिक्त भामाशाह जिनका सहयोग रहा दीनदयाल मुदगल, अनिल रामावत, नरेष, हंसराज थोरी, सांवतराम, बाबु कुरेशी, विजयलक्ष्मी का सहयोग रहा ।बाल विकास परियोजना अधिकारी निर्मला दुबे ने सभी भामाषाहों का आभार जताया और महिला पर्यवेक्षक गीतादेवी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को केन्द्र पर नियमित रूप से बच्चों की उपस्थिति अनिवार्य होनी चाहिए कहा गया ।जिला कलक्टर श्री भगवती कलाल की पहल पर लगातार महिला पर्यवेक्षकों और कार्मिकों के द्वारा भामाशाहों से सम्पर्क कर बच्चों के लिये और भी उपयोगी सामग्री का सहयोग लेने के लिऐ परियोजना अधिकारी ने निर्देश दिए।