विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिले में आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत संचालित हेल्थ एंड वैलनेस पर मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। अभियान के दौरान आमजन में स्वस्थ शरीर हेतु योग को जीवन में अपनाने के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और सेहत पर होने वाले विपरीत प्रभावों के बारे में बताया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने बताया कि मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले के समस्त हेल्थ वैलनेस सेंटर पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन कर विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का संचालन किया जाएगा।
कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु आमजन की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने और तैयारियों के संबंध में ब्लॉक स्तर पर निर्देश दिए गए हैं, साथ ही हेल्थ वैलनेस सेंटर पर कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अपनी टीम के साथ क्षेत्रों में जाकर योग गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे और आमजन की अधिक से अधिक उपस्थिति सुनिश्चित करने का कार्य करेंगे।