अंतरराष्ट्रीय योग दिवस विशेष : क्राफ़्टी बेली आर्टिज़न ने किया योग

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। क्राफ़्टी बेली के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग का प्रोग्राम रखा गया जिसमें क्राफ़्टी बेली की ग्रामीण महिलाओं ने योग किया।

मोहसिन ख़ान माँगलिया ने आर्टिज़न को योग दिवस और योग के महत्व के बारे में अवगत करवाया।

क्राफ़्टी बेली की ओनर व फ़ैशन डिज़ायनर निलोफर ख़ान ने बताया की योग करके महिलायें बहुत ख़ुश नज़र आई।निलोफ़र ने ग्रामीण आर्टिज़न को समझाया कि कैसे योग करके दीर्घायु और स्वस्थ रहा जा सकता हैं।

महिलाओं ने भी योग को अपने जीवन में निरंतर अपनाने का संकल्प लिया।

इसके साथ ही महिलाओं को स्किल और नए डिजायन की ट्रेनिंग दी गयीं जिस से महिलायें अपने द्वारा बनाए गये हस्तनिर्मित उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार कर सके।