1 लाख 24 हजार से अधिक महिलाओं से हुआ सीधा संवाद
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ‘पुकार’ अभियान के तहत अब तक 5 हजार 542 जाजम बैठकें आयोजित हो चुकी हैं। इनमें 1 लाख 24 हजार से अधिक गर्भवती और धात्री महिलाओं से सीधा संवाद किया गया है तथा आयरन फाॅलिक एसिड की 4 लाख 29 हजार टेबलेट वितरित की जा चुकी हैं।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि 6 अप्रैल से प्रारम्भ हुए अभियान के तहत हर बुधवार को प्रत्येक ग्राम पंचायत के एक गांव और शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में जाजम बैठकें आयोजित की जा रही हैं। यह बैठकें गर्भवती और धात्री महिलाओं के घर आयोजित होती हैं। अब तक श्रीडूंगरगढ़ में 888, नोखा में 831, लूणकरणसर में 800, बीकानेर शहर में 782, खाजूवाला में 771, बीकानेर में 761 तथा कोलायत में 709 बैठकें आयोजित हुई हैं।
इस बार हुई 557 बैठकें
जिला कलक्टर ने बताया कि इस बुधवार जिले में 557 जाजम बैठकें आयोजित हुई। इनमें 9 हजार 943 महिलाओं से संवाद किया गया। इनमें 3 हजार 433 गर्भवती तथा 3 हजार 946 धात्री महिलाएं सम्मिलित हैं। इस दौरान आयरन फाॅलिक एसिड की 7 हजार 634 टेबलेट वितरित की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बीएल मीणा ने बताया कि विभागीय अधिकारियों द्वारा इन बैठकों का औचक निरीक्षण किया गया।