आमजन से मिले ऊर्जा मंत्री, सुनी समस्याएं, दिए निस्तारण के निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शनिवार को कोलायत के पंचायत समिति सभागार में आमजन की समस्याएं सुनी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इनका नियम सम्मत समाधान करते हुए अवगत करवाने के निर्देश दिए।

ग्रामीणों ने बिजली, पानी, स्कूल क्रमोन्नत करने सहित राजस्व से जुड़े मामले मंत्री के समक्ष रखें। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने विधानसभा क्षेत्र कोलायत में 18 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलवाने पर ऊर्जा मंत्री भाटी का आभार व्यक्त किया । साथ ही वंचित 10 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर नवीन महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खुलवाने की मांग रखी।

जनप्रतिनिधियों ने वंचित ग्राम पंचायत मुख्यालयों की उच्च प्राथमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने की भी मांग रखी । इसके अलावा ग्राम पलाना, बरसिंहसर, लालमदेसर, पिथरासर, सियाणा, नेनिया, बाला, हंदा, नोखड़ा आदि ग्रामों के जनप्रतिनिधियों में नए मंत्री भाटी से उक्क्त गांव की सड़क को मुख्य जिला सड़क बनाने की मांग की।

उन्होंने कहा की कि राज्य सरकार की सभी योजनाओं को निचले स्तर तक पहुंचाने का प्रयास हो, जिससे लक्षित वर्ग तक इनका लाभ पहुंच जाए। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से प्रत्येक परिवार को दस लाख रुपए तक का कैशलेश इलाज उपलब्ध करवाया जा रहा है। कोई भी परिवार इसके पंजीकरण से वंचित नहीं रहे। इस दौरान उन्होने विधानसभा क्षेत्र में स्कूलों और इनमें नामांकन की स्थिति का जायजा लिया और कहा कि ग्रामीण अपने बच्चों को खूब पढ़ाएं, जिससे वे बड़े होकर क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें।

इस दौरान उपखंड अधिकारी प्रदीप चाहर, विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी, तहसीलदार मोहर सिंह, सीबीईओ मूल सिंह भाटी,झंवर लाल सेठिया, उपनिवेशन तहसीलदार शिव प्रसाद गौड़ आदि मौजूद रहे।