शक्ति अभियान में ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। शक्ति अभियान के तहत पांचू पंचायत समिति में शनिवार को ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। गुड टच बैड टच एवं माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर आयोजित इस कार्यक्रम में पंचायत समिति के सभी पंचायतों से ब्लाक स्तरीय अधिकारियों, अध्यापकों एवं कार्यकर्ताओं, सहायिका ने हिस्सा लिया। कार्यशाला में गुड टच बैड टच के बारे में जानकारी दी गई।

विकास अधिकारी कैलाश पंचारिया तथा नायब तहसीलदार रतन लाल ने विस्तार से जानकारी दी ओर बाल अधिकार संरक्षण कानून के विषय में बताया गया।
इस अवसर पर बाल अधिकारिता चाइल्ड हेल्पलाइन से मघाराम, भंवरलाल, परमाराम, महिला अधिकारिता से रश्मि व्यास, बाल विकास से वीणा देवी, द्रोपदी देवी , प्रियदर्शिनी, सुमन तथा पंचायत समिति के अधिकारी उपस्थित रहे।