बाट माप जांच के लिए किए निरीक्षण : नियमानुसार सत्यापति नहीं पाए गए ई-कांटे

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत बुधवार को बाट माप जांच के लिए निरीक्षण किए गए। विधिक माप विज्ञान अधिकारी ने बताया कि द केक हट, अरिहंत मार्ट, बालजी स्वीट्स, पूजा डिपार्टमेंटल स्टोर, गौड़ डिर्पाटमेंटल स्टोर तथा तनेजा डिपार्टमेंटल स्टोर पर ई-कांटे विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 के अनुसार सत्यापित नहीं पाए गए। तनेजा डिपार्टमेंट स्टोर का पैकेजिंग पंजीकरण नहीं पाया गया। इन सभी फर्मों के खिलाफ विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 तथा राजस्थान पैकेजिंग कमोडिटी 2011 के अनुसार केस दर्ज करते हुए चालान की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी बांट-माप उपयोगकर्ताओं से अपने बांट एवं माप का प्रतिवर्ष सत्यापन करवाने का आह्वान किया है।