विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। हरित बीकाणा पुरस्कार 2022 के आवेदन की तिथि को बढ़ाया गया है। उपवन संरक्षक ने बताया कि जिले में हरितिमा को बढ़ावा देने के लिए व्यक्तिगत और संस्थागत स्तर पर किए गए प्रयासों को सम्मानित करने के लिए संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन के निर्देश पर पूर्व में 10 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। अब इस तिथि को बढ़ाते हुए 15 जुलाई किया गया है। जिससे अधिक से अधिक आवेदनों की भागीदारी इसमें सुनिश्चित हो सके।