कैंसर पीड़ित बच्ची के सहयोग के लिए आगे आए युवा जिला कलेक्टर की मौजूदगी में बच्ची की मां को सौंपा एक लाख का चैक

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। कैंसर पीड़िता बच्ची निकिता के सहयोग के लिए शहर के युवाओं ने पहल की है। इन युवाओं ने जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की मौजूदगी में निकिता की मां को एक लाख रुपए का चैक सौंपा। वहीं उसके घर पहुंच कर कूलर, एलईडी टीवी, बैड, डीटीएच, कपड़े और राशन का सामान भी भेंट किया।

जिला कलेक्टर ने युवतियों के इस जज्बे की सराहना की। सहयोग करने वालों में ज्योति, चित्रा, रेणुका, सिद्धार्थ, मोहन, खुशबू, रितिका, अक्षत, अलका, मोनिका, दिलीप और अयान आदि शामिल रहे। बिहार मूल की निकिता अपने परिजनों के साथ बिन्नानी चौक में रह रही है।

परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। ऐसे में बच्ची को कैंसर हो जाने कारण परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया। ऐसे में अनेक लोग अपनी क्षमता अनुसार सहयोग कर रहे हैं। इसी श्रंखला में युवाओं द्वारा एक ही दिन का विशेष अभियान चलाकर यह सहयोग उपलब्ध करवाया गया है।