विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर । सामाजिक न्याय आपके द्वार अभियान के तहत अब तक 8 हजार से अधिक पात्रजनों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ दिया जा चुका है। इसी प्रकार 373 कन्याओं के मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के आवेदन ऑनलाइन करवाए गए हैं। साथ ही 415 पालनहारों के 818 बच्चों को पालनहार योजना से जोड़ा गया है।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि जिले में 1 अप्रैल से यह अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पालनहार और कन्यादान योजना के तहत पात्र होने के बावजूद अब तक वंचित रहे लोगों को लाभान्वित करना है।
अभियान के तहत अब तक जिले के 4 लाख 10 हजार 275 घरों का सर्वे किया जा चुका है। सर्वे के दौरान संभावित पात्र आवेदकों के आवेदन ऑनलाईन करवाए जाते हैं। इसी श्रृंखला में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत अब तक 8 हजार 413 पेंशन आवेदन करवाए जाकर पेंशन का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इसमें मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना के 6 हजार 580, मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजनान्तर्गत 780, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजनान्तर्गत 405, मुख्यमंत्री कृषक सम्मान पेंशन योजनान्तर्गत 16, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन 516, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन 107 इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तजन पेंशन 9 आवेदक सम्मिलित हैं।
इसी प्रकार मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के 250 परिवारों की 373 कन्याओं के विवाह उपरान्त सहायता राशि के आवेदन ऑनलाईन करवाए जा चुके हैं। वहीं अभियान के अन्तर्गत 451 पालनहारों के 818 बच्चों को पालनहार योजना के तहत जोड़ा जा चुका है।