बैंक ऑफ बड़ौदा ने स्थापना दिवस पर राजकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय को उपयोगी वस्तुएं की भेंट

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बैंक ऑफ बड़ौदा की र्सादुलगंज शाखा ने बैंक के 115वें स्थापना दिवस पर राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय को प्रिन्टर, नोटिस बोर्ड एवं मैगजीन रैक भेंट की ।

बैंक के मुख्य प्रबंधक श्री सूदेश जी बोरिया ने प्राचार्य डॉ संगीता सक्सेना को प्राचार्य कक्ष में समस्त स्टाफ की उपस्थिति में उक्त सामान भेंट किए । बैंक की तरफ से लोन मैनेजर ईशान शर्मा, इन्वेसटमेंट मैनेजर विवेक मिश्रा एवम् इन्वेस्मेंट ऑफिसर चेतना उपस्थित थे ।

श्री सुदेश जी ने बैंक की स्थापना दिवस के उपलक्ष में बैंक की स्थापना से अभी तक के सफर और बैंकिंग सेवाओं के बारे में बताया । श्री ईशान शर्मा ने बैंक की ऋण सेवाओं के बारे में बताया वही चेतना जी और विवेक जी ने बीमा से जूड़ी महत्वपूर्ण सूचनाएं दी ।

प्राचार्य डॉ संगीता सक्सेना ने बैंक के इस सहयोग की भावना की प्रशंसा की और भविष्य में भी इसी तरह सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की । विभागाध्यक्ष सुशीला बाटन ने बैंक के समस्त स्टाफ के इस सहयोग की सराहना में विचार व्यक्त किए । डॉ उमाकान्त व्यास ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।

कार्यक्रम में व्याख्याता सुमन शर्मा, सुश्री भूमिका परमार, सपना दिनोदिया, मंजू सुथार, सुशीला शर्मा, सुशीला चौधरी, ममता बुडानिया, सुमन कच्छावा एवम कार्यालय से सहायक लेखा अधिकारी श्री रणजीत सिंह राठौड़, वरिष्ठ लिपिक देवकिशन व्यास, संपदा वरिष्ठ लिपिक मनोज खरखोदिया और दीनदयाल तिवाड़ी उपस्थित थे l बैंक द्वारा दिया गया समान संस्था के लिए अति उपयोगी होगा l