बीकानेर की वैशाली ने महाराष्ट्र की धरती पर फहराया परचम

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर की वैशाली व्यास तिलक महाराष्ट्रा यूनिवर्सिटी पुणे द्वारा आयोजित बेचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन बीसीए (गेम एंड मोबाइल सॉफ्टवेयर डवलपमेंट) की परीक्षा में 10 में से 8.3 सीजीपीए हासिल करने में सफल रही। यह परिणाम मंगलवार को पूना में घोषित किया गया।

वैशाली ने शानदार प्रदर्शन कर पूरे परिवार और समाज को गौरवान्वित किया है। वैशाली अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा (प्रेम रतन व्यास ) -दादी, नाना नानी, मम्मी, पापा व चाचा को देती है।


वैशाली ने बताया कि उसे O+ ग्रेड मिला है। ओ ग्रेड यानि आउटस्टैडिंग ग्रेड है। वैशाली अब गेमिंग इंडस्‍ट्री की दुनिया में कदम रखने की तैयारी में जुट चुकी है।