राउमावि पवनपुरी दक्षिण विस्तार मे कारगिल शहीद दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर के शहीदों एवं कारगिल में हुए शहीदों की याद में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पवनपुरी दक्षिण विस्तार , बीकानेर में पोस्टर का विमोचन मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार , अजय कुमार रंगा एसीबीईओ एवं श्रीमती उर्वशी शर्मा प्राचार्य राउमावि शिववाडी स्कूल के आतिथ्य में हुआ ।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार ने कारगिल में शहीद हुए सैनिकों की तरह राष्ट्रीयता भाव के साथ बच्चों से अपने मन मे देशभावना को जागृत करते हुए कार्य करने पर जोर दिया । अध्यक्षता करते हुये एसीबीईओ अजय कुमार रंगा ने देश की सुरक्षा हेतु तत्पर रहने की अग्रणीय भूमिका में तैयार रहने का विद्यार्थियों से आह्वान किया ।

प्रधानाचार्या श्रीमती उर्वशी शर्मा ने देशभक्ति के जज्बे को आगे बढ़ाते हुए शहीद हुए सैनिकों की भावना से प्रेरणा लेने का आहवान किया । प्रधानाध्यापिका श्रीमती रचना गुप्ता ने स्वतन्त्रता आन्दोलन में बीकानेर के जांबाजों की भूमिका को याद करते हुए कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के संस्मरणों के साथ बीकानेर के अब तक शहीद हुए सैनिकों से जुड़ी जानकारियों को साझा किया । कार्यक्रम संयोजक रवि आचार्य ने आगन्तुको का आभार व्यक्त किया।