बॉडी बिल्डिंग में बीकानेर का दबदबा : अविनाश व्यास को मास्टर्स का खिताब

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आज आबू रोड में आयोजित हुई 23वी जूनियर राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता मि राजस्थान में बीकानेर जिले का दबदबा रहा एंव बीकानेर की मरूधर जिम के अविनाश व्यास ने स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही लगातार दूसरी बार “मास्टर्स ऑफ राजस्थान” का खिताब भी जीतकर बॉडी बिल्डिंग में बीकानेर का परचम फहराया।

Arun Vyas Bkn
अरूण व्यास

इस अवसर पर जिला संगम के सचिव अरुण व्यास ने बताया कि बीकानेर के खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा एंव 60 किग्रा मैं सद्दाम हुसैन को स्वर्ण पदक, 65किग्रा मैं गर्वित व्यास को रजत पदक,70 किग्रा मैं राजकुमार कच्छावा को कांस्य पदक व 80किग्रा से ऊपर मैं जसवंत सिंह पड़िहार ने रजत पदक जीतकर बीकानेर का नाम रोशन किया तथा तथा 55 किग्रा मेंदिलीप तंवर को पांचवा स्थान, 70किग्रा मैं धनसुख जादुसांगत को चौथा स्थान व मास्टर्स मैं किशोर कल्ला को चौथा स्थान प्राप्त हुआ व इनका भी प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा।

खिलाड़ियों के इस जोरदार प्रदर्शन से बीकानेर खेल जगत मैं खुशी की लहर दौड़ गयीं एंव जिला संगम के अध्यक्ष श्री गिरिराज चौधरी ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बीकानेर आगमन पर विजेताओं का भव्य स्वागत व सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर जिला संगम के कोषाध्यक्ष नरनारायण स्वामी, वरिष्ठ बॉडी बिल्डर विक्रम व्यास, हरीश सोनी, इमरान रहमानी, खेलप्रेमी ललित जेदिया, भवानी आसेरी, प्रवीण पुरोहित, नीलेश पारीक,नीरज रहेजा,इब्राहिम अली,मुकेश भद्रवाल व कृष्णकांत वाल्मिकी ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी व उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।