विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राष्ट्र की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विद्युत क्षेत्र में हुई प्रगति और वर्ष 2047 तक की आकांक्षाओं पर आयोजित कार्यक्रम “उज्ज्वल भारत – उज्ज्वल भविष्य” ऊर्जा @ 2047, “बिजली महोत्सव” रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित होटल पार्क पैराडाईज में शनिवार को अपराह्न 03:00 बजे जो.वि.वि.नि. लि. बीकानेर जिला- वृत्त द्वारा आयोजित किया जायेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री बी. डी. कल्ला व अति विशिष्ट अतिथि आपदा प्रबंधन मंत्री गोविन्द राम मेघवाल, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, राजस्थान कृषि उद्योग विकास बोर्ड अध्यक्ष रामेश्वर डूडी होंगे ।
यह जानकारी डिस्काॅम के अधीक्षण अभियंता ई आर एस मीणा ने दी।