संभागीय आयुक्त के निर्देश पर बीकानेर में पहले ही हो चुकी शुरुआत
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात के दौरान देशवासियों से हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने व्हाट्सएप की डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) पर तिरंगा लगाने की अपील की।
बीकानेर संभाग में संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन की पहल पर पूर्व में ही इसकी शुरुआत की जा चुकी है। संभागीय आयुक्त ने बताया कि इसके बाद संभाग के चारों जिलों में बड़ी संख्या में कार्मिकों और अधिकारियों ने अपने व्हाट्सएप की डीपी तिरंगे को लिया।
उन्होंने अभियान से संबंधित पहली संभाग स्तरीय बैठक में इसके लिए निर्देश दिए थे। साथ ही कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल के प्रोफाइल पिक्चर पर भी तिरंगे झंडे लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
अभियान की शुरुआत संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर ने अपनी व्हाट्सएप डीपी पर तिरंगा लगाकर की थी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की अपील के बाद इसमें और अधिक गति लाई जाएगी। रविवार को ही उन्होंने अभियान की अब तक की तैयारियों की समीक्षा भी की।