विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानेर मरुधरा एवम नानेश नेत्र चिकित्सालय के सयुंक्त तत्वधान में मुक्ता प्रसाद स्थित महात्मा ग़ांधी राजकीय विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों की ‘नेत्र ज्योति कलश शिविर’ के तहत नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया।
क्लब सहसचिव रोटे. अमित नवाल ने बताया कि क्लब अध्यक्ष कैलाश कुमावत, सचिव प्रेम जोशी व सयोंजक अरविंद व्यास के नेतृत्व में अत्याधुनिक उपकरण लेजर मशीन ऑटो रिफ्लेक्टरो मीटर के माध्यम से 126 स्कूली बच्चो के आंखों की जांच की गई, जिस में से 7 बच्चो के आंखों में रेटिना में दोष पाया गया, जिसके इलाज हेतु स्कूल प्रसाशन द्वारा बच्चो के अभिभावकों को समुचित इलाज हेतु सूचित किया गया।
क्लब अध्यक्ष कैलाश कुमावत व शाला प्रधानाचार्य जुगल जी हर्ष ने बच्चो को पढ़ाई में एकाग्रता रखने एवम मोबाईल से दूरी रखने हेतु प्रेरित किया साथ ही मोबाईल के दुष्परिणामों से अवगत कराया।
उक्त शिविर में क्लब अध्यक्ष कैलाश कुमावत, सचिव प्रेम जोशी सहित डॉ. अनंत शर्मा, शकील अहमद, अनिल भंडारी व स्कूल स्टाफ व नानेश नेत्र चिकित्सालय से अल्ताफ ने अपनी सेवाये दी।
विदित रहे कि यह सेवा प्रकल्प रोटरी मरुधरा का एक स्थायी सेवा प्रकल्प है जिसके माध्यम से वर्ष भर में बीकानेर के अधिकतम स्कूल में नेत्र जांच शिविर का टारगेट है।