बुधवार को 105 सत्रों में होगा कोविड टीकाकरण
1 अप्रैल से 45 से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को मिलेगी वैक्सीन
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान में जिले में 55 सत्र आयोजित कर 2,564 बुजुर्गों सहित कुल 4,303 लाभार्थियों को कॉविड वैक्सीन लगाई गई। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने टीकाकरण द्वारा शहरी क्षेत्र में टीकाकरण को गति देने के निर्देश पर विभिन्न शहरी पीएचसी द्वारा माइकिंग द्वारा गली मौहल्लों में अनाउंसमेंट की गतिविधियाँ शुरू की गई हैं। आशा सहयोगिनियों के माध्यम से भी घर-घर संपर्क बढाया जा रहा है। खारा उपकेन्द्र पर 55 वर्षीय विशेष योग्यजन छगनलाल ने टीका लगवाकर नजीर पेश की कि टीका लगवाने के विरुद्ध कोई बाधा या बहाना उचित नहीं है। सभी को वैक्सीन लगवानी चाहिए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि मंगलवार को कुल 4,195 को पहली डोज जबकि 108 व्यक्तियों को कोविड वैक्सीनेशन की दूसरी डोज दी गई। 43 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली व 44 को दूसरी डोज लगाई गई। 118 फ्रंटलाइनर को पहली व 64 को दूसरी डोज दी गई। 45 से 59 वर्ष आयु के कोमोरबिडिटीज वाले व्यक्तियों में कुल 1,470 व्यक्तियों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज ली। किसी को भी किसी प्रकार के साइड इफेक्ट परिलक्षित नहीं हुए। आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि कोविशील्ड वैक्सीन की 424 जबकि कोवैक्सीन की 2 वायल उपयोग में ली गई। सीएचसी नोखा के उपकेन्द्र घट्टू, पीएचसी शेखसर के उपकेन्द्र मलकीसर बड़ा व पीएचसी जामसर के उपकेन्द्र खारा ने 150 लाभार्थी लक्ष्य के विरुद्ध क्रमशः 200, 195 व 188 का टीकाकरण करते हुए प्रथम तीन स्थान हासिल किए। डॉ गुप्ता ने बतया कि बुधवार को 105 सत्रों का आयोजन कर कोविड टीकाकरण किया जाएगा। इनमें मिलिट्री हॉस्पिटल, रेलवे हॉस्पिटल, पीबीएम अस्पताल का जिरियाट्रिक सेंटर, डायबिटिक सेंटर व डुप्लेक्स कॉलोनी स्थित पीएमआर भवन, जिला अस्पताल, सेटेलाइट अस्पताल गंगाशहर, अधिकांश शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चुनिन्दा सामुदायिक, प्राथमिक व उपस्वास्थ्य केंद्र शामिल रहेंगे। यूपीएचसी न. 4 विवेक विहार पर केवल दूसरी डोज के लिए कोवैक्सीन भी उपलब्ध रहेगी। साथ ही आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़े सभी 6 अस्पतालों पर टीकाकरण सेवा 250 रूपए शुल्क पर उपलब्ध रहेगी।
1 अप्रैल से 45 से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को मिलेगी वैक्सीन
45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को 1 अप्रैल से बिना किसी बीमारी के प्रमाण पत्र के टीका लगाया जाएगा। यानिकी चाहे वो बीमार हैं या नहीं इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। टीका सभी को निःशुल्क मिलेगा। स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव राजेश भूषण ने एडवाइजरी जारी कर इसकी तैयारियों के लिए निर्देश दिए हैं।
…..