रोटरी में मेरा ध्येय सिर्फ सेवा करना है : कैलाश कुमावत
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। रोटरी मरुधरा द्वारा बीते शनिवार बहुउपयोगी सेवा प्रोजेक्ट्स को पूर्ण कर अपने कार्यकाल की विधिवत रूप से शुरुआत की गई और मौका था रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 के आगामी गवर्नर श्री पवन खंडेलवाल का बीकानेर आगमन पर रोटरी मरुधरा के सेवा प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण करने का।
क्लब ट्रेनर रोटे. एड. पुनीत हर्ष ने जानकारी देते हुये बताया कि क्लब अध्यक्ष रोटे. कैलाश कुमावत व उनकी टीम द्वारा आज दिनांक को बीकानेर सम्भाग में तीन सेवा प्रोजेक्ट्स को पूर्ण किया गया और रोटे. डीजीई पवन खंडेलवाल द्वारा उनका लोकार्पण किया गया।
रोटरी मरुधरा के पौधरोपण कार्यक्रम ‘संजीवनी’ के तहत रानी बाज़ार औधोगिक एरिया में रीको ग्रीन बेल्ट एरिया में वृहद स्तर पर पौधरोपण किया गया जिसमें व्यवसायी बाबू जयशंकर जोशी प्रेम जोशी परिवार द्वारा बड़े पैमाने पर पौधरोपण कर सुरक्षा की दृष्टि से ट्रीगार्ड लगवाये गये एवम उनकी देखभाल व सार सम्भाल की पूर्ण जिम्मेदारी ली गई, गौरतलब रहे कि यह पौधे रानी बाज़ार औधोगिक एरिया की सबसे व्यस्तम मार्ग पर लगाये गये है।
इसी श्रेणी में दानदाता शैलेन्द्र गोदारा द्वारा स्व. भलुराम जी गोदारा डेलाना की स्मृति में राजकीय जिला अस्पताल में पूर्व निर्मित प्याऊ में नये वाटर कूलर भेंट किया एवम प्याऊ में मरम्मत व रंगरोगन कर उसका पुनर्निर्माण करवाया, जिसका लोकार्पण डीजीई पवन खंडेलवाल, अधीक्षक प्रवीण चतुर्वेदी व क्लब अध्यक्ष कैलाश कुमावत द्वारा कर उक्त प्याऊ जनहितार्थ अस्पताल प्रसाशन को सुपुर्द की एवम अतिथियों द्वारा इसी अस्पताल परिसर में मरुधरा के पूर्व प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण भी किया गया।
तदुपरांत रोटरी मरुधरा व नानेश नेत्र चिकित्सालय के सयुंक्त तत्वधान में आयोजित नेत्र ज्योति कलश अभियान के तहत पाबूबारी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत छोटे बच्चो की नेत्र जांच की गई। शिविर में पहली से पांचवी तक मे पढ़ रहे 178 बच्चो के आंखों की जांच हुई, जिसमे 12 बच्चो में नेत्र दोष पाया गया एवम इस बारे में स्कूल प्रसाशन व बच्चो के माता पिता को जानकारी दी गई, क्लब अध्यक्ष कैलाश कुमावत व नेत्र चिकित्सक डॉ. अनंत शर्मा द्वारा बच्चो के निःशुल्क इलाज हेतु आश्वाशन दिया गया। स्कूल प्रिंसिपल द्वारा पधारे अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
अलवर से पधारे डीजीई रोटे. पवन खंडेलवाल ने रोटरी मरुधरा के सभी प्रोजेक्ट्स की भूरी भूरी तारीफ की एवम सभी सेवा कार्यो में बेहतरीन व पूर्णतः मानवीय योगदान से प्रेरित हुआ बताया।
कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष कैलाश कुमावत, सचिव प्रेम जोशी, शकील अहमद, नवरत्न रँगा, रूपीन कल्याणि, डॉ. अम्बुज गुप्ता, मनोज गुप्ता, राहुल माहेश्वरी, अमित नवाल, ओम बिहाणी, डॉ. अनंत शर्मा, अनीश अहमद, अनिल भंडारी, शिवेंद्र दाधीच, सुधीर भार्गव, शुभकरण चौधरी, संजय विजय, महेश पेड़ीवाल व अन्य रोटेरियन्स मौजूद थे।