विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। श्रीनाथ सेवा संस्था के तत्वावधान में बागीनाड़ा, शिव मंदिर, रानीबाजार,बीकानेर में शिव महापुराण कथा का वाचन डॉ श्री महेंद्र नाथ जी योगी महाराज के मुखारविंद से कथा में भक्तजनो
को भगवान शिव की महिमा का व्याख्यान करते कहा कि कहा कि शिव पुराण की कथा आह्वान करते अपने जीवन को सुखमय करना चाहिए। उन्होंने कहा कि माता सती भगवान शिव के मना करने पर भी प्रजापति दक्ष के यज्ञ में पहुंची। बिना बुलाए अपने पिता के घर गईं। अपमान का सामना न करते हुए अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। शिव पुराण की कथा हमें उपदेश देती है कि जीवन साथी व अपने गुरु पर विश्वास व श्रद्धा होनी जरूरी है।
आज पार्वती जन्म कथा नारद मोहन कथा सुनाई।
योगी महाराज ने बताया कि श्रावण मास में शिव महापुराण कथा का विशेष महत्व होता है तथा श्रोतागण को सुनने मात्र से पुण्य प्राप्त होता है।