राजस्थानी और देशभक्ति गीतों ने बांधा समां
विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए कार्यरत संस्था वूमेन पावर सोसाइटी की ओर से “तीज उत्सव 2022” का रंगारंग आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागी महिलाओं और बच्चों ने सावन, राजस्थानी और देशभक्ति गीतों पर आकर्षक प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। कार्यक्रम कई जनप्रतिनिधि, गणमान्य लोगों ने भी अतिथि के रूप में शिरकत की।
वूमेन पावर सोसाइटी की राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष सुशीला सारस्वत और सुनीता सैनी के अनुसार मानसरोवर के एसएफएस स्थित रेजिडेंशियल डेवलपमेंट सोसाइटी कम्युनिटी सेंटर में तीज उत्सव का आयोजन किया गया। राजस्थानी थीम पर आयोजित हुए इस कार्यक्रम के दौरान खचाखच भरे हॉल में महिलाओं और बच्चों की नृत्य, गायन और फैशन शो प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
अलग अलग श्रेणियों के विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर गुंजन सारस्वत, विभूति, झनकार शर्मा, संगीता खंडेलवाल, प्रियांशी शर्मा पूजा गोयल की रंगारंग प्रस्तुतियों को लोगो ने जमकर सराहा। कार्यक्रम के सहयोगियों में BC नमकीन एंड स्वीट बीकानेर , फैशनता जयपुर, मीडिया पार्टनर ओम एक्सप्रेस का सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी दमयंती सोलंकी, विजय अरोड़ा, सीमा सैनी, शोभा सिंह, दीप्ति ओझा, दौलत शर्मा, प्रेम यादव, सीमा नाथ, संजना राणावत, विकास वर्मा, पत्रकार ओम दैया, मनीष जाजड़ा सहित सोसायटी से जुड़े कई लोग उपस्थित रहे। बीकानेर से आए अतिथियों में श्रीमती संतोष प्रजापत, मिलन गहलोत, रमेश वर्मा, रफीक आलम कोहरी, वासुदेव सोलंकी, कंचन ओझा, वैभव गोलछा, और समीर खान का सोसायटी की ओर से अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन भावना सारस्वत ने किया।