पुष्करना समाज की आचार्य जाती का सामूहिक शिव पूजन एवं प्रसाद बुधवार को 

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आचार्य वेणीदास परिवार का सामूहिक शिव पूजन एवं प्रसाद का आयोजन बुधवार को राव बिकाजी की टेकरी के पास आचार्य बगेची में रखा गया हैं। ये जानकारी देते हुए आचार्य वेणीदास परिवार सेवा परिसद के प्रवक्ता जितेंद्र आचार्य ने बताया की दोपहर 11 बजे डॉ पंडित घनश्याम आचार्य के सानिध्य में जब्रेश्वर महादेव का सामूहिक पूजन किया जायेगा।

आचार्य वेणीदास परिवार ट्रस्ट के सचिव दुर्गा शंकर आचार्य ने बताया की दोपहर 4 बजे समाज की विभीन्न समस्या को लेकर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया हैं जिसमे पिछली बार का आय व्यय का ब्यौरा भी पेश किया जायेगा। सांयकाल 7 बजे जब्रेश्वर महादेव का पूजन एवं श्रृंगार कर महादेव की महा आरती की जायेगी।

यह आयोजन पिछले 50 वर्षों से श्रावण माह से अलग अलग मंदिरों में होता आया हैं। यह आयोजन जब्रेश्वर महादेव, महानंद महादेव मंदिर, धर्णीधर मंदिर में एक एक बार आयोजित होता हैं। आयोजन में महाप्रसाद का भी आयोजन किया जाता हैं।

समाजसेवी रामकिशन आचार्य ने बताया की यह पुष्करना समाज की आचार्य जाती का एक प्रकार से स्नेह मिलन हैं। आयोजन में पुष्करना समाज की आचार्य जाती के समस्त पुरुष महिलाए एवं बच्चे भारी संख्या में शामिल होते हैं।